S--- title: सर्वनाम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर - Hindi Grammar ---

सर्वनाम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


सर्वनाम (Pronoun) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(21) कौन-सा सर्वनाम का भेद नहीं हैं?
(A) पुरुषवाचक
(B) गुणवाचक
(C) निजवाचक
(D) प्रश्नवाचक
उत्तर- (B)

(22) यह मकान मेरे भाई का है। रेखांकित पद हैं?
(A) संज्ञा
(B) संकेतवाचक सर्वनाम विशेषण
(C) विशेषण
(D) क्रिया विशेषण
उत्तर- (B)

(23) हम ताजमहल देखने जाएंगे। रेखांकित पद हैं?
(A) निजवाचक सर्वनाम
(B) पुरुषवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
उत्तर- (B)

(24) 'शीला अपने कपड़े स्वयं धोती हैं।''
रेखांकित शब्द सर्वनाम शब्द का उचित भेद है'?

(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

(25) रेखांकित सर्वनाम का प्रकार चिह्नित कीजिए-
कोई तो होगा जो तुम्हारी सहायता कर सके।

(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D) निश्चयवाचक सर्वनाम
उत्तर- (C)

(26) 'श्रोता' के लिए किस सर्वनाम का प्रयोग किया जाता हैं?
(A) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
(C) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम
(D) उपर्युक्त सभी गलत है।
उत्तर- (B)

(27) 'कोई' और 'कुछ' का प्रयोग इनमें से किस सर्वनाम में किया जाता है?
(A) संबंधवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(D) निजवाचक सर्वनाम
उत्तर- (C)

(28) 'जैसा करोगे, वैसा भरोगे'- में कौन-सा सर्वनाम हैं?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(C) संबंधवाचक सर्वनाम
(D) निजवाचक सर्वनाम
उत्तर- (C)

(29) हिंदी के अन्य पुरुष के निश्चयवाचक सर्वनाम का अविकारी रूप हैं?
(A) वह
(B) उन
(C) उस
(D) उन्हें
उत्तर- (A)

(30) 'यह काम मैं आप कर लूँगा' पंक्तियों में 'आप' है?
(A) संबंधवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) पुरुषवाचक सर्वनाम
उत्तर- (B)